हल्द्वानी। हल्द्वानी में बरेली रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें महिला की मौत हो गई वही पति बच्चे चोट तक नही पहुँची। जिसकी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुँची और महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। टक्कर मारने वाला वाहन फरार है जिसका पता नही चल पाया।
मंडी चौकी पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शेर अली अपनी पत्नी शबाना व बच्चे के साथ ब्रदीपुरा क्षेत्र में किराए के कमरे में रहता है जो कि ऑटो मैकेनिक का कार्य करता है। वह अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर लालकुआं से टेंपो में बैठकर हल्द्वानी को जा रहा था कि तभी तीनपानी के समीप पहुँचने पर आगे से आ रहें बड़े वाहन और टेंपो की भिड़ंत हो गई। जिसमें शेर अली की पत्नी शबाना गम्भीर रूप से घायल हो गई। वही राहगीरों द्वारा इसकी सूचना मंडी पुलिस चौकी को दी गई पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गई।
चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह ने बताया कि शबाना को एम्बुलेंस के माध्यम से नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। बताया कि वाहन चालक फरार है पुलिस द्वारा वाहन चालक की तलाशी की जा रहीं है।