नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को नैनीताल क्लब के शैले हॉल में आयोजित की गई। बैठक में केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश सरकार के कार्यकाल की योजनाओं व कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने तथा उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। वही केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की गई। बैठक में निकाय चुनाव की तैयारी में जुटने का संकल्प किया गया। इस मौके पर अनेक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए गए l वक्ताओं ने पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया ताकि अधिक से अधिक लोग पार्टी में शामिल हो सके l
बैठक का शुभारंभ भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉ बीआर अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।