उत्तराखण्डः मसूरी-देहरादून मार्ग पर सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पर्यटकों से भरी कार, सात लोग गंभीर

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। आज मसूरी-देहरादून मार्ग पर मसूरी झील के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, एसडीआरएफ के जवानों के साथ स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई में से घायल लोगों को निकालकर 108 एंबुलेंस से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय भेजा। जहां से सभी को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल हुए लोग फर्रूखाबाद यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि चालक देहरादून का रहने वाला है। बताया जाता है कि सभी लोग देहरादून से टैक्सी लेकर मसूरी घूमने के लिए आ रहे थे तभी मसूरी झील हनुमान मंदिर के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घायलों में एक 2 साल का मासूम बच्चा भी है जिसको मामूली रूप से चोट आई है। बताया जा रहा है कि चालक द्वारा तेज गति में कार चलाई जा रही थी कई बार गाड़ी में बैठे लोगों ने उसको हल्की चलाने का निवेदन किया, परंतु उसने किसी की एक नहीं सुनी। पुलिस एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इस दौरान हादसे में चालक कमाल खान, नरेश जैन, अनुभव जैन, सुधा जैन, ज्ञायन जैन, नरेश जैन, मेघा जैन, देवांग घायल हुए हैं।

News Desk