Friday, June 2, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल : बधाई ! नैनीताल के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के किसान का...

नैनीताल : बधाई ! नैनीताल के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के किसान का बेटा बना भू- वैज्ञानिक

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बजून निवासी बिशन बण गोस्वामी के पुत्र मुकेश गोस्वामी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित सहायक भू – वैज्ञानिक ( वैज्ञानिक शाखा ) परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल की है। मुकेश गोस्वामी ने प्रथम रैंक हासिल कर अपने माता पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इससे पूर्व मुकेश ने इस वर्ष GATE – 2022 मे ऑल इंडिया मे 34 वीं रैंक व NET की परीक्षा मे ऑल इंडिया में 55 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

आपको बता दें कि मुकेश के पिता गाँव के एक छोटे किसान हैं। जबकि माता गृहणी है। मुकेश शुरू से ही होनहार छात्र रहे हैं। मुकेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता, गुरुजनों के साथ ही भगवान को दिया है। उनकी इस सफलता से परिवार एवं सम्पूर्ण क्षेत्र मे ख़ुशी का माहौल है। मुकेश की इस उपलब्धि पर उन्हें सभी बधाईयां दे रहें है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें