नैनीताल : नैनी झील में बोट पर खड़े होकर डांस करना पड़ गया भारी,तीन पर्यटकों पर हुई कार्रवाई

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल : नैनी झील में बोट पर खड़े होकर डांस करना पड़ गया भारी,तीन पर्यटकों पर हुई कार्रवाई

नैनीताल। जीवनदायिनी नैनी झील में पैैडिल बोट के माध्यम से नौकायन के दौरान नृत्य करना काफी महंगा साबित हो गया। एसडीएम प्रमोद कुमार के निर्देश के बाद पालिका प्रशासन ने हरकत में आकर पर्यटक का मौके पर जाकर ढाई सौ रुपएं का नगद चालन किया तथा भविष्य में ऐसा न करने की भी सख्त हिदायत दी।
बता देें कि गुरुवार की शाम को करीब साढे तीन बजे उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने नैनी झील का औचक निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होंने पाया कि एक पर्यटक पैडिल बोट में खड़े होकर नृत्य कर रहा है,मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए तुरंत दूरभाष पर नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक शिव राज सिंह नेगी से वार्ता कर उन्हें मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नेगी के मुताबिक सूचना मिलने के बाद पालिका के कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा ने मौके पर पहुंचकर पैडिल बोट को कब्जे में लेकर उसमें बैठे (नृत्य) कर रहे दीपांशु का 250 रुपएं का नगद चालान किया। नेगी के मुताबिक अब शुक्रवार (आज) को पैडिल बोट का भी लाईसेंस निरस्त किया जाएगा।

Gunjan Mehra