नैनीताल : 10 अप्रैल को नही होगी स्कूलों में छुट्टी ! खण्ड शिक्षा अधिकारी से हुई गलती , एसडीएम ने किया स्पष्ट

ख़बर शेयर करें :-

आगामी दस अप्रैल को नैनीताल शहर के सभी शासकीय अर्ध शासकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी बिना कारण अवकाश के आदेश के बाद प्रमुखता से खबर लगाई थी कि अवकाश की खबर के बाद पैरेंट्स पूछ रहे है कि उसी दिन सीएम धामी का भी नैनीताल दौरा है तो क्या इस वजह से विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
खबर का असर हुआ और प्रशासन की ओर से एसडीएम नैनीताल ने संवाददाता से बात कर स्पष्ट किया कि खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से गलती से सभी विद्यालयों में अवकाश की बात जारी आदेश में कही गयी है जबकि असल मे उस दिन ट्रैफ़िक जाम होने के आसार है और जो विद्यार्थी बोर्डिंग में रहते है और ईस्टर की छुट्टियों में घर गए थे वो विद्यार्थी दस अप्रैल को अगर आएंगे तो जाम में फंसने के आसार होंगे इसी को देखते हुए केवल बोर्डिंग विद्यार्थियों के लिए आदेश जारी किए गए है बाकी सभी विद्यालय डिस्कॉलर स्टूडेंट्स के लिये दस अप्रैल सोमवार को खुले रहेंगे।

Gunjan Mehra