महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया , जच्चा बच्चे सुरक्षित
अल्मोड़ा। महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है जो कि काफी चर्चा का विषय बन गया है। मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती महिला की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों में सिजेरियन प्रसव किया। जिसमें महिला एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया,जिससे महिला के परिजनों में खुशी का माहौल है।
मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक माया टम्टा निवासी टम्टा मोहल्ला को गर्भधारण के बाद हुई जांच में गर्भ में तीन भ्रूण होने की पुष्टि हुई जिस पर महिला व उसके परिजनों ने गर्भपात कराने के सोची। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज स्त्री रोग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्वेता ने भरोसा दिलाया वह उनका प्रसव सफलता पूर्वक करेंगी। महिला डॉ.श्वेता पर भरोसा कर अपना फैसला बदल दिया। वही शनिवार अचानक माया की तबीयत बिगड़ गई और उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी वही प्रसव पीड़ा होने लगी जिस पर परिजन महिला को मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां डॉक्टरों ने महिला की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसका सिजेरियन प्रसव करवा दिया जो कि सफल रहा और महिला तीन बच्चों को जन्म दिया।
डॉ. श्वेता तिवारी ने बताया कि तीनों बच्चे व महिला पूरी तरह से सुरक्षित है। बताया कि एक बच्चे का वाजन1.9kg, दूसरे का 2kg वही तीसरे का 2.1kg है। बताया कि डिलीवरी की तारीख से करीब 35 दिन पहले महिला का प्रसव हो गया इसके बावजूद भी महिला व तीनो बच्चें पूरी तरह से सुरक्षित है।