प्रधानाचार्य के 692 पदों पर होगी भर्ती , राज्य लोक सेवा आयोग ने पाठ्यक्रम किया तैयार

ख़बर शेयर करें :-

राज्य के सरकारी 12 वीं के विद्यालयों में प्रधानाचार्य के 692 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। जिसका पाठ्यक्रम राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ से तैयार कर लिया गया है। आयोग ने कहा कि पाठ्यक्रम को मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया गया है। जैसे ही शासन से मंजूरी मिलेगी भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे।

राज्य के 12 वीं विद्यालयों में प्रधानाचार्य के 1,385 पदो में से 1,024 पद कई वर्षो से रिक्त चल रहें है। जिससे विद्यालयों में विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पढ़ रहा है। विभाग के बेहद प्रयासों के बावजूद भी प्रधानाचार्य के पद रिक्त चल रहें है।

जिसके मद्देनजर शासन ने इन पदों पर भर्ती कराने का फैसला लिया है।

सचिव राज्य लोक सेवा आयोग गिरधारी सिंह रावत ने प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पदो को पदोन्नति से व अन्य पदों को विभागीय भर्ती से भरा जाएगा। प्रधानाचार्य के पदो को विभागीय भर्ती से भरने की कार्रवाई चल रही है। जिसका पाठ्यक्रम भी आयोग द्वारा तैयार कर लिया गया है, जिसको मंजूरी मिलने के बाद भर्ती शुरू कर दी जाएगी।

Gunjan Mehra