Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडDID सीजन 5 में जलवा बिखेरती नजर आएगी उत्तराखंड की बेटी, जारी...

DID सीजन 5 में जलवा बिखेरती नजर आएगी उत्तराखंड की बेटी, जारी प्रोमो में रेमो डिसूजा बोले सान्वी यू आर द स्टार

जी टीवी चैनल पर देश का फेमस रियालिटी शो डांस इंडिया डांस का 5 वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। जिसको लेकर कंटेस्टेंट काफी उत्साहित है। इस शो में उत्तराखंड के काशीपुर कोतवाली में बतौर कांस्टेबल पद पर तैनात मोहन सिंह नेगी और अंकिता नेगी की बेटी सान्वी नेगी अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी। इस शो का प्रोमो जारी हो गया है। जिसमें सान्वी के शानदार परफारमेंस से जजेज अभिभूत हो उठे हैं। यह शो का जीटीवी पर 12 मार्च से शनिवार और रविवार को रात नौ बजे से शुरू हो गया। प्रोमो में सान्वी अपने बेस्ट मूव और लगातार एक के बाद एक बैक क्लिक से वह कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, एक्ट्रेस सोनाली बेन्द्रे और मौनी रॉय को अभिभूत कर देती है। सान्वी की परफॉर्मेंस देख रेमो डिसूजा सान्वी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि सान्वी यू आर द स्टार। इसके बाद वह कहते हैं आप अपने पापा को मिस कर रही हैं? जिसके बाद सान्वी की बात उसके पापा से वीडियो कांफ्रेंसी के जरिए कराई जाती है और वो बेटी का हौसला बढ़ाते हैं।

आपको बताते चले कि सान्वी मूलरूप से भिकियासैंण अल्मोड़ा की रहने वाली है। सान्वी के पिता मोहन नेगी काशीपुर कोतवाली में कॉन्स्टेबल के पद पर अपनी सेवाएं दे रहें है। सान्वी एक छोटी बहन है मानवी नेगी। सान्वी वर्ष 2019 से डांस प्रैक्टिस कर रही है। सान्वी ने कोविड के दौरान आनलाइन डांस की बारीकियां सीखी। वह दिल्ली, जयपुर, मुंबई आदि में स्टंट, कथक, हिपहाप, भंगड़ा समेत विभिन्न डांस की बारीकियां सीख चुकी है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें