Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडरुद्रप्रयागः जिलाधिकारी दीक्षित ने किया सरोहबगड़ हाईवे का निरीक्षण! यात्रा व्यवस्थाओं का...

रुद्रप्रयागः जिलाधिकारी दीक्षित ने किया सरोहबगड़ हाईवे का निरीक्षण! यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, सड़क को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज जवाड़ी बाईपास से सिरोहबगड़ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग के जिन स्थानों पर गड्ढे हो रखे हैं उन स्थानों को तत्परता से कार्य करते हुए गड्ढा मुक्त करें ताकि आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी एवं असुविधा न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सिरोहबगड़ भू-स्खलन क्षेत्र में खराब मौसम के दृष्टिगत जेसीबी मशीन हर समय उपलब्ध रहे ताकि मार्ग अवरुद्ध होने पर तत्काल सड़क मार्ग को आवाजाही के लिए खोला जा सके। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में डामरीकरण का कार्य तत्परता से किया जा रहा है जिससे कि यात्रा मार्ग में जाम की स्थिति न हो तथा यात्रा निरंतर संचालित होती रहे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें