Friday, June 2, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडअपने पिता संग केदारनाथ पहुँची साइना नेहवाल, इस वर्ष यात्राकाल में केदारनाथ...

अपने पिता संग केदारनाथ पहुँची साइना नेहवाल, इस वर्ष यात्राकाल में केदारनाथ पहुँचने वाली पहली वीवीआईपी रहीं

पद्मश्री व ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पिता संग केदारनाथ पहुँची जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। वह, एक घंटे तक मंदिर में रहीं। इस दौरान उन्होंने बीकेटीसी ने इन्हें प्रसाद भी भेंट किया।

रविवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पिता हरवीर सिंह नेहवाल के साथ केदारनाथ पहुंची। उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनका स्वागत कर समिति की तरफ से उन्हें प्रसाद भेंट किया।

साइना ने अपने पिता के साथ आदिगुरू शंकराचार्य समाधि के दर्शन भी किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार किया और फोटो भी खिंचवाई। एक घंटे तक धाम में ठहरने के बाद वह वापस लौट गईं। इस वर्ष यात्राकाल में साइना केदारनाथ मंदिर पहुंचने वाली पहली वीवीआईपी रहीं।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें