Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड : ऋषिकेश चीला बैराज से एसडीआरएफ टीम ने दो शवों को...

उत्तराखंड : ऋषिकेश चीला बैराज से एसडीआरएफ टीम ने दो शवों को किया बरामद

मंगलवार को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि चीला बैराज के पास एक व्यक्ति पूर्व से लापता है जिसकी सर्चिंग करने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी किशोर कुमार के हमराह डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम द्वारा 02 शवों को बरामद किया गया। जिसमे से 01 शव अज्ञात है जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष है जो 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उक्त शव की शिनाख्त की कार्यवाही जिला पुलिस द्वारा की जा रही है। दूसरा शव दीपक शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी आवास विकास कॉलोनी, बीरभद्र रोड ऋषिकेश का है।जो दिनांक 16 जून 2022 से लापता चल रहा था।

एसडीआरएफ टीम दोनो शवों को चीला बैराज से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें