Sunday, March 26, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड : यहां हुआ भीषण सड़क हादसा , पांच लोगों की मौके...

उत्तराखंड : यहां हुआ भीषण सड़क हादसा , पांच लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

रामनगर( नैनीताल)। मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में रामनगर के पांच युवकों की मौत हो गई , युवक रामनगर के मोहल्ला गुलरघट्टी के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि वे सभी लोग रामनगर से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित बिलग्राम शरीफ जा रहे थे। उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मारी है। बताया जा रहा कि हादसा मंगलवार सुबह बरेली शाहजहांपुर के बीच हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

सुबह करीब 5:00 बजे ट्रक ने युवकों की कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 2 कारों से 10 लोग सवार होकर बिलग्राम शरीफ जा रहे थे। जहां एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। सभी मृतक रामनगर के गुलरघट्टी के रहने वाले थे। जिनका नाम इमरान खान, ताहिर, मुजम्मिल ,सगीर और फरीद है। मृतकों में से एक मेडिकल स्टोर के स्वामी का भाई था।

सूचना के बाद मृतकों के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं इस दुखद खबर से रामनगर में शोक की लहर है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें