अमरनाथ यात्रा के लिए के लिए कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग , देखिए

ख़बर शेयर करें :-

1 जुलाई से अमरनाथ गुफा की पवित्र यात्रा शुरू हो चुकी है। अब तक हजारों श्रद्धालु इस दुर्गम व कठिन चढ़ाई को पूरी कर बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। इस साल अमरनाथ गुफा की पवित्र यात्रा 62 दिनों तक चलेगी और 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है।अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हेलिकॉप्टर सेवा भी शुरू की है।
अगर आप सुगमता के साथ बिना किसी परेशानी के अमरनाथ गुफा पहुंचना चाहते हैं तो हेलिकॉप्टर की बुकिंग करना बिल्कुल सही रहेगा। इससे आप 2 दिनों में होने वाली यात्रा सिर्फ 1 दिन में पूरी कर वापस लौट सकते हैं।

कैसे बुक करें हेलिकॉप्टर

हेलिकॉप्टर बुकिंग से संबंधित पूरी जानकारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर उपलब्ध है। साथ ही हेलिकॉप्टर बुकिंग भी आपको श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से ही करनी होगी।

हेलिकॉप्टर बुकिंग की ऑनलाइन पद्धति :

सबसे पहले श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर आपके सामने जो होम पेज खुलेगा उसमें थोड़ा स्क्रोल डाउन करते ही आपको What’s New दिखेगा।
What’s New सेक्शन पर Helicopter Booking for Amarnath ji yatra 2023
What’s New सेक्शन पर Helicopter Booking for Amarnath ji yatra 2023 दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
या https://jksasb.nic.in के होम पेज पर जाते ही आपको Online Services का टैब नजर आएगा, उसपर क्लिक करें।
इसके बाद Helicopter Ticket Booking टैब पर क्लिक करें।
यहां आपको सबसे पहले हेलिकॉप्टर के लिए टिकट बुकिंग की पद्धति के विषय में बताया जाएगा और टिकट बुकिंग से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी।

रजिस्टर करने के लिए आपका मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी मांगा जाएगा, जिसपर आने वाले ओटीपी की मदद से आप अपना प्रोफाइल रजिस्टर कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको लीड पैसेंजर प्रोफाइल बनाना होगा, जिसके बाद आप अपने सह-यात्रियों यानी को-पैसेंजर को जोड़ सकते हैं।
फिर टिकट बुक करें और टिकट बुक हो जाने के बाद उसे डाउनलोड करना बिल्कुल मत भूलिए।
आप चाहें तो टिकट का प्रिंट आउट निकालकर भी उसे अपने साथ रख सकते हैं।
एक लीड पैसेंजर अपने से 5 को-पैसेंजर को जोड़ सकता है। यानी एक बार में 6 लोगों के लिए हेलिकॉप्टर में सीट बुक की जा सकती है।


याद रखें

अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकट बुक करते समय आप जो फोटो आईडी डॉक्यूमेंट प्रदान कर रहे हैं वह .jpg या .jpeg फार्मेट में ही हो। इस डॉक्यूमेंट का साइज 1 MB से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए।
टिकट बुक करते समय फाइनल सबमिट करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें।
याद रखें, एक बार टिकट बुक हो जाने के बाद ना तो वह कैंसिल होगा, ना रिफंड और ना ही वह re-schedule होगा।
इसलिए टिकट बुक करने से पहले Route, समय और स्लॉट अच्छी तरह से दोबारा चेक कर लें।
कितना है हेलिकॉप्टर का किराया :

श्रीनगर-पहलगाम-श्रीनगर : ₹10,800 (वन वे)
पहलगाम-पंचतरणी : ₹4200 (वन वे)
पहलगाम-पंचतरणी-पहलगाम : ₹8400 (Both वे)श्रीनगर-नीलग्रथ-श्रीनगर : ₹11700 (वन वे)
नीलग्रथ-पंचतरणी : ₹2800 (वन वे)
नीलग्रथ-पंचतरणी-नीलग्रथ : ₹5600 (Both वे)

Gunjan Mehra