हल्द्वानी। आज दोपहर डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में एक अनोखा मामला सामने आया जहां एक बीमार महिला वार्ड C में भर्ती थी ठीक होने के पश्चात डॉक्टर के द्वारा उसे डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन महिला हॉस्पिटल का बिना बिल भुगतान कराए हॉस्पिटल से भाग गई और डॉक्टर ने जिसके बाद पुलिस को सूचना दी और CCTV फुटेज का उपयोग कर पुलिस ने अस्पताल का भुगतान करवाया।
मामले के अनुसार, एक महिला जो बीमार थी इलाज करवाने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची, जहां अमूमन गरीब-अमीर लोग इलाज करवाने आते हैं। आपको बता दें, सुशीला तिवारी अस्पताल कुमाऊं का सबसे बड़ा और आधुनिक अस्पताल है। दरअसल, उक्त महिला जब भर्ती होने आई तो सामान्य कपड़ों में थी, लेकिन जब वह आज दोपहर डिस्चार्ज होने के बाद बिलिंग काउंटर पर जाने के लिए निकली तो वह पहले से सीढ़ियों में बुर्का पहन चुकी थी और बिलिंग काउंटर पर न पहुंचकर सीधे बाहर निकलकर भाग गई, जिसके बाद चिकित्साकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज चेक की और पुलिस की मदद ली जिसके बाद पुलिस ने उक्त महिला को अस्पताल के परिसर के बाहर से पकड़ लिया और अस्पताल का भुगतान करवाया। लेकिन बाद में उक्त महिला को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। फिलहाल, उक्त महिला पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
लगातार देखने में आ रहा है कि हल्द्वानी और आस-पास बाहरी लोगों का यहां आवागमन हो रहा है। कयास लगाए जा रहे है कि इस तरह के कृत्य में लिप्त रहने वाली महिला बाहरी हो सकती है, जिसकी जांच होनी चाहिए।