Tuesday, June 6, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडगुरु शिष्य के रिश्ते हुए शर्मसार ! सरकारी स्कूल शिक्षक ने नाबालिग...

गुरु शिष्य के रिश्ते हुए शर्मसार ! सरकारी स्कूल शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, गुस्साए अभिवावकों ने शिक्षक का किया घेराव

शिक्षक ने नाबालिग से की छेड़छाड़ की है

देहरादून। देहरादून के सरकारी स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने कक्षा दसवीं की छात्रा से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की है। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी विद्यालय कालसी में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से स्कूल में तैनात शिक्षक ने 28 जुलाई 2022 को छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की , छात्रा मासिक परीक्षा देने स्कूल गई थी। आरोप है कि शिक्षक ने इस दौरान छात्रा से अश्लील हरकतें की। आरोपी ने छात्रा से छेड़छाड़ और उसके शरीर को बदनीयती से पकड़ा। इसके बाद छात्रा किसी तरह इस कलयुगी शिक्षक के चंगुल से भागकर स्कूल के कमरे में पहुंची और रोने लगी। जब उसकी सहपाठी छात्राओं ने पूछा तो छात्रा ने आरोपी शिक्षक की करतूत के बारे में बताया। इसके बाद किसी तरह सहपाठी छात्राओं ने प्रधानाचार्य को इस संबंध में बताया। प्रधानाचार्य ने भी कुछ कार्रवाई करने की बजाय छात्रा को पेपर साॅल्व करने के लिए कहा। इसके बाद से छात्रा सदमे में है। वह गुमसुम घर पर ही पड़ी थी। घर वालों ने स्कूल न जाने का कारण पूछा तो छात्रा ने पूरी बात घर वालों को बताई। इससे गुस्साए परिजन और ग्रामीण सोमवार को स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने शिक्षक का घेराव कर जमकर हंगामा किया।

सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी शिक्षक को छेड़छाड़ और पास्को एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें