Sunday, March 26, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड : यहां प्रेमी की मौत से सदमें में आकर प्रेमिका ने...

उत्तराखंड : यहां प्रेमी की मौत से सदमें में आकर प्रेमिका ने भी फांसी के फंदे पर झुलकर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त

रामनगर। नागालैंड से रामनगर स्पा ट्रेनिंग के लिए दोस्तों के साथ आई युवती ने अपने मित्र के साथ हुए झगड़े के बाद किराये के कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आज थाना रामनगर को सूचना प्राप्त हुयी कि कंचनपुर छोई में नागालैंड की एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना पर थाना रामनगर से उप निरीक्षण बीसी मासीवाल मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो भगीरथ जोशी निवासी कंचनपुर छोई रामनगर के मकान में किराये पर रहने वाली युवती तोगंचिंग सांगला पुत्री चुमकुम चैंग निवासी तकन्यु टयूनसिंग नागालैण्ड उम्र 20 वर्ष ने कमरे में लगे पानी के पाइप में दुपट्टा डालकर फांसी लगाई हुई थी। जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्काल सरकारी अस्पताल रामनगर लाया गया जहां डाक्टरों ने उक्त को मृत घोषित कर दिया। मृतका के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी अनुसार उक्त मृतका तोगंचिंग सांगला अपने 2 अन्य साथियों सुचिला पुत्री रांगचुमों निवासी तुगसांग नागालैण्ड तथा कन्दांग पुत्री सोबूक निवासी उपरोक्त के साथ स्पा ट्रैनिंग के लिए 5 जून को रामनगर आयी थी।

बताया जाता है कि मृतका का नागालैंड में एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी ने भी गुरुवार को आत्महत्या कर ली थी जिसको लेकर यह युवती सदमे में थी। इसी को लेकर संभवतया उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। कोतवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें