लक्सर के मख्याली खुर्द उर्फ रेडा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चे जमीन से पाइप से दूषित पानी पी रहें है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया की यह वीडियो उनके की केंद्र का है। वही आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री ने अपनी लाचारी को बयां करते हुए बताया कि यह समस्या अभी की नही बल्कि काफी लंबे समय से चली आ रहीं हैं। जिसको लेकर कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत भी कर चुके है , लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बताया कि छोटे बच्चो के साथ ही उन्हें भी यह दूषित पानी पीना पड़ता है। इसके अलावा यहां पानी पीने की और कोई व्यवस्था नही है।
लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में भी आया है। जिसको लेकर संबंधित विभाग से बात कर इस समस्या का निराकरण करने के निर्देश दे दिए गए है। कहा कि बच्चो के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नही किया जाएगा।
इस आंगनबाड़ी केंद्र में दूषित पानी पीने को मजबूर है छोटे बच्चे , आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताई लाचारी
