नंदा गौरा योजना की राज्य सरकार ने बढ़ाई अंतिम तिथि , अब इस तिथि तक कर सकतें हैं आवेदन

ख़बर शेयर करें :-

नंदा गौरा योजना को अंतिम तिथि को बढ़ाकर उत्तराखंड सरकार ने 12 दिसंबर से 20 दिसंबर कर दिया है। महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य की कई ऐसी बालिकाएं है जो जरूरी प्रमाण पत्र नही बना पाई है और अभी तक आवेदन नही कर पाई जिस संबंध में कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा इस बारे में अवगत कराया गया था। जिसके बाद नंदा गौरा योजना की तिथि को बढ़ाने के निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2023 व 2024 में आवेदन करने के लिए जिन बालिकाओं के जन्म के बाद आवेदन करने की 6 महीने समय अवधि पूरी हो चुकी है। उन बालिकाओं के अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। वर्ष 2023 में इंटर पास बालिकाएं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकतीं हैं।

Gunjan Mehra