Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल : नगदी व डस्टर गाड़ी लूटने वालों को तल्लीताल पुलिस ने...

नैनीताल : नगदी व डस्टर गाड़ी लूटने वालों को तल्लीताल पुलिस ने 24 घन्टे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा

नैनीताल। नगर के भवाली रोड में मारपीट कर वाहन व नगदी लूटने वालो को तल्लीताल पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर पकड़कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार मोहित पुत्र हीरालाल निवासी शाहजहांपुर यूपी ने तल्लीताल थाने में तहरीर दी कि नैनीताल से 4 से 5 किमी भवाली की तरफ 3 अप्रैल रात्रि के समय उनके वाहन डस्टर को चार लोगो ने हाथ देकर रोका था ,गाड़ी से बाहर आने पर उनके साथ मारपीट की व 2500 रु छीनकर डस्टर वाहन लेकर भाग गए। तल्लीताल थाने में तत्काल मुकदमा 22/22 धारा 392 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया। व अधीक्षक अपराध के द्वारा लूट का प्रयास करने वालो को पकड़ने के लिए सीईओ सिटी , थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर व एसओजी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया ,तथा उक्त टीमों के द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज व ठोस साक्ष्यों के आधार पर लूट में सम्मिलित आरोपी अभिलेश टम्टा पुत्र महावीर टम्टा निवासी दमवाढुंगा ,जवाहर ज्योति हिमालयन कॉलोनी काठगोदाम उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, तथा लूट में बरामद वादी की डस्टर वाहन संख्या HR-AW- 3737 व ₹1000 एक आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद किए गए ।आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया पुलिस टीम में रोहितश सिंह सागर , si त्रिवेणी प्रसाद ,आनंद पाठक ,शिवराज राणा ,अमित कुमार ,सुरेंद्र सिंह धामी ,एसओजी टीम सम्मिलित थी।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें