सफलता ! देवभूमि की यह बेटी संभालेगी यूपी की जेल, जेल अधीक्षक के रूप में ली पद और गोपनीयता की शपथ

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड। देवभूमि उत्तराखंड की लड़कियां आज हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं, फिर चाहे वह मॉडलिंग का क्षेत्र हो,रक्षा का क्षेत्र हो, या फिर और कोई भी क्षेत्र हर फील्ड में देवभूमि की बेटियां अपना और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। वहीं अब कोटद्वार की बेटी को एक नई जिम्मेदारी मिली है, वह अब यूपी की जेल संभालेंगी।

कोटद्वार की बेटी का अधीक्षक के पद पर चयन हुआ था और अब अदिति श्रीवास्तव की लखनऊ में आठ महीने की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है। डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में अदिति के अलावा आठ अन्य जेल अधीक्षकों और 15 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई।
जेल के आला अफसरों के बीच संपन्न हुए इस समारोह में जेल आईजी आनंद कुमार ने सभी प्रशिक्षुकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान डीआईजी संजीव त्रिपाठी, डीआईजी रवि शंकर छवि, डीआईजी शैलेंद्र मैत्रेय, वरिष्ठ अधीक्षक आर.के. मिश्रा, वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी, अधीक्षक एके. सिंह और अधिशासी अधिकारी डीपी सिंह मौजूद रहे।

Gunjan Mehra