प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का साल भर का किस तरह का प्रदर्शन रहा है। इसका अब एक क्लिक में पता चल सकेगा। विभाग की ओर से इसके लिए सभी सीईओ को एजुकेशन पोर्टल पर छात्रों को मासिक परीक्षाओं में मिले अंक अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर निदेशक शिक्षा महानिदेशालय रामकृष्ण उनियाल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है, जुलाई से दिसंबर 2022 तक की परीक्षाओं के अंकों को अपलोड किया जाए। विभाग की ओर से बताया गया है कि इसके माध्यम से हर स्कूल के छात्र का व्यक्तिगत प्रदर्शन देखा जा सकेगा।
जिला और राज्य स्तर से इसकी निगरानी होगी। इससे पता लगाया जा सकेगा कि प्रदेश के किस स्कूल और ब्लॉक के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन कमजोर रहा है, और किसका बेहतर रहा है। भविष्य में इसे शिक्षकों और अधिकारियों की सीआर से जोड़ा जाएगा। खराब और अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों और ब्लॉक के शिक्षकों और अधिकारियों की सीआर इसी के आधार पर तय होगी।