नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी केंपस के एएन सिंह हॉल सभागार में 29 जुलाई यानी कल से दो दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के नए छात्रों और स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को दीक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम में कुलपति प्रो दीवान सिंह सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ,सीसीएफ टीआर बीजू लाल, डीआईजी सीआरपीएफ एसडी पांडे, एसएलएसए प्रदीप कुमार मनी छात्र छात्राओं को सफलता के गुर सिखाएंगे। डी एस बी की निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा ने कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं को आवश्यक रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम के समापन के मौके पर नैनीताल विधायक सरिता आर्य मुख्य अतिथि रहेगी। डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत ने इस संबंध में आवश्यक बैठक ली तथा सभी बोर्ड तथा इंडक्शन टीम के सदस्य से कार्यक्रम में उपस्थित रहने को कहा है। रसायन विभाग की प्रो गीता तिवारी को इंडक्शन कार्यक्रम दीक्षारंभ का संयोजक बनाया गया है। बैठक में प्रो नीता बोरा,प्रो नीलू लोघियाल, प्रो सुषमा टम्टा,डॉ लज्जा भट्ट,डॉ रीना सिंह,डॉ गगन होठी,डॉ
दीपिका पंत,डॉ मनीषा, डॉ सरोज,डॉ हिरदेश,डॉ ऋचा,
डॉ सारिका,अंचल अनेजा,दीपू बिष्ट आदि मौजूद रहे।