लक्सर। लकसर रुड़की मोटरमार्ग पर सैलानी पुत्र के समीप एसडीएम लकसर संगीता कन्नौजिया के वाहन को केंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और चालक पीआरडी जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम संगीता कन्नौजिया अपनी बोलेरो वाहन से हरिद्वार से लकसर की तरफ जा रही थी कि तभी लकसर रुड़की मोटर मार्ग सैलानी पुत्र पर एक अनियंत्रित केंटर ने बुलोरो को टक्कर मार दी। इस दौरान वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन चालक पीआरडी जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही एसडीएम संगीता भी गम्भीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है केंटर चालक मौके से फरार है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायल एसडीएम को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया। वही कोतवाल यशपाल बिष्ट ने बताया कि पुलिस द्वारा केंटर चालक की तलाश की जा रही है।