उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंगः जोशीमठ भू-धंसाव का मामला! प्रधामनमंत्री मोदी ने सीएम धामी से फोन पर की बात, हालातों के बारे में ली जानकारी

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। जोशीमठ भू-धंसाव मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्तालाप की। इस दौरान पीएम मोदी ने मामले को लेकर विस्तृत जानकारी और प्रभावित लोगों के बारे में पूछा। सीएम धामी ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। सीएम धामी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फोन पर जोशीमठ की विस्तृत जानकारी ली और पूछा कि कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं। उन्‍होंने जोशीमठ भूधंसाव से होने वाले नुकसान के बारे में भी पूछा। उन्‍होंने जोशीमठ के लोगों के विस्थापन के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए बारे में भी पूछा। बातचीत में प्रधानमंत्री ने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वहीं जोशीमठ पर पीएमओ रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करेगा। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा आज प्रधानमंत्री कार्यालय में भारत सरकार के कैबिनेट सचिव, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा करेंगे।

News Desk