उत्तराखण्डः मसूरी मालरोड के काम में देरी होने पर भड़के कांग्रेसी! पूर्व सीएम रावत के नेतृत्व में किया प्रदर्शन, धामी सरकार पर साधा निशाना

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के काम को लेकर हो रही लापरवाही और देरी के कारण मसूरी माल रोड में अवस्थाएं फैली हुई है जिसको लेकर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कार्यकर्ताओं द्वारा मसूरी के गांधी चौक पर धामी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार पर मसूरी के पर्यटन सीजन को बर्बाद करने के आरोप लगाए। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम सहित अन्य मांगें पूरी नहीं हुईं तो देहरादून कूच किया जायेगा। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण के काम को अनियोजित तरीके से कराया जा रहा है जिसका खामियाजा मसूरी की जनता और मसूरी के व्यवसाय पर पड़ा है। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा षडयंत्र करके मसूरी के पर्यटन सीजन को बर्बाद किया जा रहा है।