Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड कोरोना अपडेट : फिर बढ़ने लगा कोरोना, आज राज्य में इतने...

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : फिर बढ़ने लगा कोरोना, आज राज्य में इतने लोगों में संक्रमण की पुष्टि

कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। इसके बावजूद प्रदेश में एक दिन में दो हजार सैंपलों की जांच नहीं हो पा रही है। बीते 24 घंटे के भीतर 12 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 10 मरीज ठीक हुए हैं। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 93195 हो गई है।

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने लिए वर्तमान में सैंपलों की जांच काफी कम है। प्रदेश में औसतन एक दिन में 1500 सैंपलों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 1156 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

पांच जिलों में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में सात, हरिद्वार में दो, चमोली, टिहरी व रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। 10 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। इन्हें मिलाकर अब तक 89459 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। जिससे सक्रिय मामले 160 हो गए हैं। चंपावत व पिथौरागढ़ जिले में कोई सक्रिय मामला नहीं है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें