उत्तराखंड ने रणजी टूर्नामेंट मुकाबले में राजस्थान को किया ढेर

ख़बर शेयर करें :-

रणजी टूर्नामेंट में चल रहे मुकाबले में उत्तराखंड ने राजस्थान को 129 रनों पर ढेर कर दिया। वहीं, दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम ने 246 रन बनाकर राजस्थान को 455 का लक्ष्य दिया है।

केरल के त्रिवेंदम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में उत्तराखंड और राजस्थान के बीच तीसरे दिन का खेल हुआ। शनिवार सुबह राजस्थान पहली पारी के लिए खेलना शुरू किया। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 129 रनों पर ढेर कर दिया। मयंक मिश्रा ने जादुई प्रदर्शन करते हुए 23.2 ओवर में 44 रन देकर 7 विकेट झटके जबकि स्वप्निल सिंह और जय बिस्टा ने एक-एक विकेट लिया। पहली पारी के आधार पर उत्तराखंड ने 208 रन की मजबूत बढ़त बना ली।

दूसरी पारी में खेलने उतरी उत्तराखंड की टीम ने जय बिस्टा 14 चौके एक छक्के की मदद से 88 रन बनाए। हल्द्वानी के दीक्षांशु नेगी ने पांच चौके की मदद से नाबाद 52 रन और मयंक मिश्रा ने एक चौके एक छक्के की मदद से नौ गेंदों नाबाद 13 रन बनाए। उत्तराखंड की टीम ने 53 ओवर में दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 246 रन बना कर पारी घोषित कर दी। टीम ने राजस्थान को 455 रन का लक्ष्य दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक राजस्थान ने बिना विकेट खोये 22.3 ओवर में 53 रन बनाए हैं। अब राजस्थान को जीत के लिये 402 रनों की जरूरत है।

Gunjan Mehra