उत्तराखण्डः सांसद साह पहुंची मसूरी! मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

ख़बर शेयर करें :-

मसूरी। टिहरी लोकसभा की सांसद माला राज्य लक्ष्मी साह के मसूरी पहुंचने पर भाजपाईयों ने मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शहर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करा कर रहा है। और इसी लक्ष्य को लेकर वह भी अपने क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क कर लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही है जिससे लोगो को लाभ मिल सके इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड के तहत देष में सडक को जाल को बिछाये जाने को लेकर काफी काम हो चुका है परंतु अभी बहुत सारे काम किए जाने हैं ऐसे में उत्तराखंड की कई सडकों को ऑल वेदर रोड से जोड़ा जाना है जिसको लेकर वह लगातार प्रयास कर रही हैं ।उनके द्वारा संसद में भी इस आवाज को उठाया गया था और जल्द वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर इस मामले को रखेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा को कुछ लेना देना नहीं है भाजपा सरकार देश हित में लगातार काम कर रही है और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस का कुछ होने वाला नहीं है देश की जनता जानती है कि किसकी सरकार ने देष हित में काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश के विकास के लिए बेहतर काम कर रही है वह तीन दिवसीय चिंतन शिविर में कई महत्वपूर्ण विषय पर बात हुई और उनकी पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड 25 का जो लक्ष्य है वह हर हाल में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा और गुजरात का चुनाव में जनता के सहयोग और भाजपा सरकार के काम को देखते हुए भारी मतों से जीतने जा रही है।

News Desk