उत्तराखण्डः परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने मसूरी-देहरादून मार्ग कोठाल गेट पर हाईटेक चेक पोस्ट का किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है, शनिवार को विधि विधान के साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं। वहीं 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को जाने वाले सभी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देकर यात्रा को सुगम बनाये जाने को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। चारधाम यात्रा को लेकर जहां सभी संबंधित विभाग अपने स्तर से श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कर रहे है वहीं परिवहन विभाग द्वारा भी चारधाम यात्रा रूट पर हाईटेक चेकपोस्ट का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं के साथ चालक परिचालक के आराम की सुविधा उपलब्ध है। शौचालय के भी विशेष प्रबंध किये गए है। आज मसूरी देहरादून मार्ग कोठाल गेट पर उत्तराखंड परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने परिवहन विभाग द्वारा निर्मित हाईटेक चेक पोस्ट का शुभारंभ किया। देहरादून आरटीओ द्वारा परिवहन मंत्री का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने अत्याधुनिक चौक पोस्ट का उद्घाटन कर चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सौगात दी। साथ ही इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और उनकी सुखद यात्रा की कामना की। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुल गए हैं और परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही ग्रीन कार्ड भी जारी किया जा रहा है।

News Desk