उत्तराखण्डः 26 दिसंबर को मनाया जायेगा वीर बाल दिवस! उत्तराखण्ड सरकार ने जारी किया आदेश, स्कूलों में होंगे कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। आगामी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जायेगा। इसके लिए उत्तराखण्ड सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों के बलिदान दिवस पर वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान पूरा राष्ट्र वीर बाल दिवस के रूप में श्रद्धांजलि देगा। गुरूद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट तथा उत्तराखण्ड सरकार एवं शिक्षा विभाग को पत्र के माध्यम से एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवाने का प्रस्ताव दिया था जिसपर सरकार एवं शिक्षा विभाग ने सहमति जताई है। सरकार इस प्रयास की गुरूद्वारा ट्रस्ट, उत्तराखण्ड सरकार एवं शिक्षा विभाग का भी आभार व्यक्त किया गया है। ट्रस्ट की ओर से जारी एक पत्र में बताया गया कि प्रदेश के विद्यालयों में यह निबंध प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की जायेगी। इस दौरान विकास खण्ड स्तर, जनपद स्तर एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी। बताया गया कि सर्वश्रेष्ठ आने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेताओं को गुरूद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। बताया कि निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिता से सबंधित सभी दिशा-निर्देश राज्य के विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थाओं को प्रेषित किए जा रहे हैं।

 

News Desk