मंगलवार को बारिश ने राज्य के कई जिलों में जमकर कहर बरपाया, मंगलवार को देहरादून के विकासनगर के गांव कुंजा में देर रात हुई भारी बारिश के कारण के हादसा हो गया , लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा । बता दे की देर रात हुई बारिश के कारण देहरादून के विकास नगर गांव कुंजा में एक मकान डह गया , और घटना के समय परिवार उसी मकान में सो रहा था । आचनक से मकान गिरता देख परिवार में चीख पुकार मच गई । लेकिन हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ ।
मिली जानकारी के अनुसार , मंगलवार सुबह सुबह साढ़े चार बजे कूंजा ग्राम निवासी अकबर पुत्र असगर आपनी पत्नी आस्मीन और उसकी दस साल की बेटे समद के साथ घर के भीतर सोए हुए थे । तभी गांव से होकर जाने वाली आसन नदी के पास एक बरसती नाला है जिसमे जलस्तर बढ़ने के कारण उसका रुख उनके मकान की तरफ मुड़ गया ।
तेज पानी के बहाव ने कुछ ही मिनटों में उनका आशियाना तहस नहस कर डाला , किसी तरह से घर में सो रहे लोग घर से बाहर आए , और उनके बाहर आते ही उनका पूरा मकान डाह गया ,
वही दूसरी तरफ आसपास के सभी घरों में पानी घुस गया हैं ,
बताया जा रहा है कि रात मैं हुई बारिश के कारण जौनसार बावर और पाछवधुन्न के 6 मोटर मार्ग बंद हो गए है।