लखनऊ। यूपी के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार का शव होटल रूम में लटका मिला है। विट्ठल होटल के रूम नंबर 106 में डिप्टी सीएमओ का शव मिला है। अब ये आत्महत्या थी या फिर किसी ने साजिश के तहत उनकी हत्या की, अभी तक स्पष्ट नहीं। पुलिस ने मौके पर पहुंच अपनी जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुनील कुमार को संचारी रोग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। वे बनारस के रहने वाले थे और कुछ समय से होटल विट्ठल में रुके हुए थे। लेकिन अब जब सोमवार को उनका संदिग्ध स्थिति में यूं शव मिला है, इससे कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। अभी तक पुलिस ने अपनी तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया है और सिर्फ जांच पर फोकस दिया जा रहा है। मौके पर पहुंच फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी तरफ से तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले सुबह होटल कर्मचारियों को सुनील कुमार के शव की जानकारी मिली थी, उसके बाद ही तुरंत पुलिस को फोन किया गया।