जंगलियागांव के ग्रामीण 2 अक्टूबर को डीएम कार्यालय का करेंगे घेराव , खुली बैठक में गांव के विकास के लिए पारित हुए प्रस्ताव

ख़बर शेयर करें :-



भीमताल । ग्राम पंचायत जंगलियागांव के ग्रामीण ज्वलंत चार सूत्री मांगों को लेकर आगामी 2 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे। यह प्रस्ताव शनिवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम प्रधान राधा कुल्याल की अध्यक्षता में पंचायत घर में खुली बैठक आयोजित की गई। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हरीश श्रीवास्तव द्वारा ग्राम पंचायत में चल रही विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। ग्राम विकास अधिकारी एलडी आर्य द्वारा ग्राम विकास के तहत मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने मेरा गांव मेरी सड़क योजना की प्रगति रिपोर्ट भी ग्रामीणों को अवगत कराया। सहायक विकास अधिकारी निहारिका शर्मा द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी । रीप परियोजना के चंदन सिंह बिष्ट द्वारा अवगत कराया गया की न्याय पंचायत थपलिया मेहरा गांव का कार्यालय ग्राम पंचायत जंगलियागांव में खोला जाएगा और अतिशीघ्र महिलाओं के विकास के लिए रोजगार परक योजनाएं चलाई जाएंगे। इस अवसर पर चिराग संस्था द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था। यहां विशाल दीप अंजू पांडे, उपासना कनवाल, ममता दुमका, चारु बिष्ट, चारु चंद्र सिंह, नारायण सिंह कुल्याल, टीकाराम, ममता देवी, प्रेम सिंह कुल्याल, सुरेश चंद्र, त्रिलोचन पलडिया, सरपंच चारु चंद्र सिंह, खीम सिंह पडियार, देवेंद्र पांडे, सरोज कुल्याल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती नंदी देवी, नीमा बेलवाल, मदन सिंह कुल्याल, साधन सहकारी समिति नौकुचियाताल से हेमचंद्र समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी ग्रामीणों के द्वारा जंगलियागांव शिमला मोटर मार्ग निर्माण, जागलियागांव बूढ़ा धूरा मोटर मार्ग को पक्का करने, राजकीय इंटर कॉलेज विज्ञान वर्ग की कक्षाएं प्रारंभ करने तथा पंचायत घर के आगे सुरक्षा दीवार की मांग को लेकर 2 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

Gunjan Mehra