लखनऊ। यूपी से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया। अमेठी के रहने वाले इस परिवार ने सीएम आवास के पास ही आत्मदाह का प्रयास किया। इससे मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि दबंगों द्वारा जमीन कब्जा कर लेने पर न्याय के लिए परिवार सीएम योगी के जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर आया था। पीड़ित परिवार ने केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया पर वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका कहना है कि दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।


