नैनीताल । नगर के मल्लीताल क्षेत्र से 19 वर्षीय युवती
के गुम होने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने कोतवाली में
गुमशुदी पत्र देकर उसकी तलाश करने की मांग पुलिस से की है।
स्नोव्यू निवासी भगवत प्रसाद ने गुमशुदी पत्र देकर कहा है कि बीते दो फ
रवरी (शुक्रवार) की सुबह करीब पांच बजे उनकी 19 वर्षीय बेटी तनुजा
चौनियाल बिना बताए घर से चली गई। जिसकी तलाश करने के साथ ही रिश्तेदारों
से भी पूछताछ कर ली है जिसका कुछ पता नहीं लग पाया है। कोतवाली की एसआई
प्रियंका मौर्य ने बताया कि पिता भगवत प्रसाद के गुमशुदगी पत्र के
मुताबिक उनकी बेटी तनुजा की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी प्राथमिकता से तलाश की
जा रही है।