नैनीताल। ग्रेटर नोएडा के पर्यटक शेखर अपनी दोस्त के साथ नैनीताल घूमने आए थे ,और नैनीताल से UK04TB 8090 रॉयल इनफील्ड बुलट घूमने के लिए किराए पर ली जैसे ही वह पाइंस के पास पहुंचे चलती बुलट के इंजन में आग लग गई। गनीमत रही ही कि वहां फायर टीम और चीता मोबाइल राणा पहले से ही वहां मौजूद थे ,और जंगल में लगी आग बुझा रहे थे ,सूचना मिलते ही फायर सिलेंडर से तत्काल आग बुझा दी गई। जिससे बुलट और पर्यटक दोनो ही सुरक्षित बचा लिए गए।पर्यटकों द्वारा पुलिस की तत्परता के लिए नैनीताल पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।