नैनीताल । नैनी महिला एवम् बाल विकास समिति सूखाताल की
ओर से देवभूमि कुमाऊं की पारंपरिक लोक कला ऐपण पर चलायी जा रही कार्यशाला
का मंगलवार को समापन हो गया।
बता देें कि एक माह तक चली इस कार्यशाला में प्रशिक्षणाथियों ने विभिन्न
प्रकार की चौकियों का बनाने का प्रशिक्षण हासिल किया। समापन कार्यक्रम
में मुख्य अतिथि कैनरा बैंक के प्रबंधक मनीष खिमाल द्वारा प्रशिक्षण
प्राप्त प्रशिक्षणाथियों को प्रमाण पत्र वितरण किए। कार्यक्रम में जिला
उपभोक्ता आयोग की सदस्या विजयलक्ष्मी थापा समेत संस्था की सचिव सुनीता
आर्य, प्रशिक्षिका निशा आर्य समेत भगवती,कोमल, हिमानी गैड़ा,
अनुष्का, दिया आर्य, दिया साह, रिया, अंजली फत्र्याल, अंजली आर्य,
करिश्मा फत्र्याल, दीपिका, मीनाक्षी रावत, आकांक्षा तथा हिमानी आर्य,
रक्षिता आर्य व चित्रा कुंवर आदि उपस्थित थे।