नैनीताल : स्वास्थ्य विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान तीसरे दिन भी जारी , चार अतिक्रमणकारी परिवार और चिन्हित

ख़बर शेयर करें :-




नैनीताल। स्वास्थ्य विभाग की 1.46 एकड़ भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। सरकारी भूमि पर काबिज लोगों ने हाई कोर्ट और जिला प्रशासन के आदेश के बाद अतिक्रमणकारियों ने खुद अपने निर्माण हटाने का काम जारी रखा। जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में चिह्नित 36 परिवारों को अपने निर्माण स्वतः हटाने का आज अंतिम दिन था। आज से जिला प्रशासन की टीम ने बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।
लेकिन नैनीताल में देर रात से हो रही तेज बारिश के चलते प्रशासन की टीम अभियान शुरू नहीं कर सकी। जिसके चलते स्थानीय लोगों को एक अतिरिक्त दिन का समय अपने निर्माण हटाने के लिए मिल गया। अभियान के तहत जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्र में चार अन्य परिवारों को भी चिन्हित कर अपने घर खाली करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से अब स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थानीय निवासी सहनवाज का कहना है प्रशासन की टीम ने तीन बार क्षेत्र का निरीक्षण कर 36 घरों में निशान लगाए थे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घर खाली करना शुरू किया तो वहीं प्रशासन की टीम ने चार अन्य परिवारों को घर खाली करने के निर्देश दिए हैं। जो गलत है। क्योंकि जिन परिवारों को अब प्रशासन घर खाली करने के निर्देश दे रहा है वो परिवार अतिक्रमण स्थल से दूर है।

प्रमोद कुमार, एसडीएम ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के अलर्ट और नैनीताल में सुबह से हो रही बारिश के बाद अभियान को एक दिन के लिए स्थगित किया गया हैं।रविवार सुबह से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Gunjan Mehra