नैनीताल : डीएसबी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित, इंदर आर्य के गानों में जमकर थिरके लोग

ख़बर शेयर करें :-



नैनीतालः संकल्प नए उत्तराखण्ड का साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत नैनी महिला जागृति संस्था की ओर से शनिवार को डीएसबी परिसर के एएन सिंह हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मशहूर लोक गायक इंदर आर्या और लोक गायिका संगीता सोनल ने प्रस्तुति दी। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य व नामित सभासद तारा राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक भी काटा।

छात्रों से खचाखच भरे हॉल में सबसे पहले भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्रों ने लोक गीतों पर मनमोहक नृत्य किया।वही नई दिशाएं संस्था के कलाकारों ने भी लोक गीतों से समा बांधा। जिसके बाद जैसे ही मशहूर लोक गायक इंदर आर्य मंच पर आए तो छात्रों ने उनका भब्य स्वागत किया और फिर इंदर ने तेरो लहंगा गीत से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद छात्रों की मांग पर इंदर ने मॉर्डन कुमाउं,बोल हीरा बोल,हिट मधुली,मेरी जोज्ञानी,नजर ना लागो,नथुली की डोर,हफ्ते में इतवारक दिन,माठु- माठु, आदि अपने गीतों पर लोगो को झुमने पर मजबूर कर दिया।इस दौरान हॉल में करीब 700 से अधिक छात्र व छात्राएं मौजूद थी।और सभी एक साथ गीतो पर थिरकते रहे।वही विधायक ने भी कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया।

इस दौरान सप्ताहिक कार्यक्रम आयोजक हरीश राणा,अरविंद पडियार,मोहित साह,छात्र संघ पदाधिकारी,सरस्वती ढैला,श्वेता साह, चंद्रा पंत, अनीता आर्या,भानूप्रिया पंत,सपना जोशी कमला पांडे, अवंतिका पाठक, पुष्पा चौधरी प्रतीक कुमार,दीपक तोमर,वैभव साह आदि मौजूद रहे।

Gunjan Mehra