नैनीताल : जिला अस्पताल की बीडी पांडे की स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने की उठी मांग

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। जिला मुख्यालय नैनीताल स्थित राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा बेहतर किए जाने को लेकर गुरुवार को सांसद अजय भट्ट के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत की
अध्यक्षता में विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी की मौजूदगी में अस्पताल सभागार में डॉक्टरों समेत अस्पताल कर्मियों की बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला अस्पताल में रिक्त चल रहे कर्मियों के पदों को जल्द भरने समेत विकलांग प्रमाण पत्र शिविरों में न बनाकर जिला अस्पताल से बनाए
जाने समेत आवश्यक दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने की का मुद्दा बैठक में छाया रहा। जिला अस्पताल के पीएमएस डा. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि जिला
अस्पताल में डॉक्टरों, फ ार्मासिस्टों,स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा तकनीकी कर्मचारी को लंबे समय से पद रिक्त होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पडता है लिहाजा जल्द से जल्द रिक्त पदों में स्टाफ की नियुक्ति कर
अस्पताल के भवन का जिणोधार किया जाए साथ ही अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए अस्पताल में मशीन लगाए जाने का मुद्दा
बैठक में प्राथमिकता से उठाया गया।
बैठक के बाद सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत ने कहा सांसद के निर्देश पर बैठक करी गई है। बैठक में जनहित के बिंदुओं को सूचीबद्ध कर सरकार को भेजा
जाएगा ताकि अस्पताल में बुनियादी सुविधा मिल सके। बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी, डा.द्रोपदी गर्बयाल,शशिकला पाण्डे,डॉ नरेन्द्र सिंह
रावत,डॉ मोनिका काण्डपाल,डॉ प्रशांत पाठक, डॉ प्रियाशु श्रीवास्तव,डॉ अरविन्द्र गुप्ता,डॉ यती उप्रेती समेत जानकी कनवाल,जयंती रावत,रजनीश मिश्र,जगदीश किरौला,गणेश शर्मा तथा आई के जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Gunjan Mehra