नैनीताल : भूस्खलन से टूटे मकान का ध्वस्तीकरण कार्य शुरू , मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए किया जाएगा कार्य

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित चार्टन लॉज क्षेत्र
में 23 सितम्बर को भूस्खलन के कारण एक मकान भरभराकर गिर गया था
जिसके ध्वस्तीकरण का कार्य मंगलवार को शुरू के दिया गया है।

लोनिवि के अवर अभियंता विवेक धर्मशक्तू ने बताया कि ध्वस्तीकरण के लिए
करीब 10 से 12 मजदूर लगाए गए हैं और इस कार्य को पूरा होने में करीब 10 से 15 दिन
का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि मकान का ढांचा किस तरीके से लटका हुआ है उसमे मात्र दो लेवल को ही चढ़कर तोड़ने की कार्रवाई कर रहे हैं । आगे बताया कि भवन पर ज्यादा मजदूरों का लोड नहीं ले सकते हैं इसलिए भवन में केवल दो मजदूर जाएंगे। मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूटे मकान को रस्सी से
बांधा गया है वही मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धीरे धीरे
सावधानी पूर्वक मकान का ध्वस्तीकरण किया जायेगा।

Gunjan Mehra