नैनीताल। नैनीताल जिले में अब जिलाधिकारी खुद गांव गांव जाकर जनसुनवाई करेंगी अब तक बृहस्पतिवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होता था जिसे अब विस्तारित करते हुए जिलाधिकारी ने निर्णय लिया है कि आगामी 7 दिसंबर से न्याय पंचायत स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम होंगे जिसमें जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे और दूरस्थ क्षेत्र के न्याय पंचायतों से इसकी शुरुआत की जाएगी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अब 7 दिसंबर से जिले के प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर हर बृहस्पतिवार को जनसुनवाई आयोजित होगी जिसमें मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जाएगा इसके अलावा अन्य विभागीय कैंप भी आयोजित किए जाएंगे दरअसल अब तक बृहस्पतिवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी का जनसुनवाई कार्यक्रम होता था लेकिन दूरस्थ क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को उनके गांव में ही निस्तारित करने की जिलाधिकारी ने नयाब पहल शुरू की है।