रामपुर रोड स्थित लीसा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पीने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम रामपुर रोड में बेलबाबा के समीप स्थित लीसा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर तत्काल, एसपी क्राइम हरबंश सिंह, सीओ नितिन लोहनी, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा तहसीलदार सचिन कुमार समेत ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे। जहां पर फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
फैक्ट्री में रखा काफी सारा लीसा जल गया है। आखिर इतनी भीषण आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। एसडीएम हल्द्वानी परतोष वर्मा ने बताया आग काफी भीषण है। जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आसपास कोतवाली पुलिस और ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस की टीम भी मौजूद है।