नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में देश के विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटकों की
वजह से रविवार को दिन भर नैनीताल में रौनक देखने को मिली। पर्यटकों ने
नैनी झील मेें नौका विहार करने के साथ ही दर्शनीय स्थलों में सैर सपाटा
कर दिन गुजारा। पर्यटकों के साथ ही पर्यटक वाहनों की संख्या बढऩे से नगर
के सभी छोटे बड़े पार्किंग स्थल भी पैक नजर आए।
नगर के कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित केव गार्डन में सुबह से
ही पर्यटकों की गेट पर टिकट खरीदने के लिए भीड़ लगनी शुरु हो गयी थी।
दिनभर में केव गार्डन में 1153 पर्यटकों ने प्राकृतिक गुफाओं के दीदार
किए। इसके साथ ही नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग में स्थित वुडलैंड वाटर
फाल में 868 पर्यटकों ने मौज मस्ती की वहीं नारायण नगर स्थित हिमालयन
बाटनिकल गार्डन के दीदार को 290 पर्यटक पहुंचे। कुमाऊं मंडल विकास निगम
की ओर से ही संचालित केबिल कार से भी पर्यटकों ने स्नोव्यू से हिमालय की
चोटियों के दिलकश नजारे को देखने के साथ ही कैमरों में भी कैद किया। इसके
अलावा समीपवर्ती हनुमानगढ़ी, बारापत्थर, किलबरी, पंगूट,सरिताताल समेत
अन्य दर्शनीय स्थलों में भी दिनभर पर्यटकों की भीड़-भाड़ से रौनक देखने
को मिली। नगर में भले ही इन दिनों दिन के वक्त गुनगुनी धूप की वजह से
मौसम सुहावना बना है अलबत्ता सुबह व शाम के वक्त कड़ाके की ठंड हो रही
है। देश के विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटक इन दिनों ठंड से बचने के लिए
गर्म कपड़ों के लिए मशहूर बाजार तिब्बती व भोटिया माला बाजार के साथ ही
पालिका मार्केट से गर्म कपडों की खूब खरीददारी करते नजर आ रहे हैं। दूसरी
ओर कई पर्यटक पंत पार्क में लगी अस्थाई गर्म कपड़ों की दुकानों से भी
गर्म कपड़े खरीदते नजर आए। नगर में शनिवार की तुलना में रविवार को नगर के
भीतर यातायात
व्यवस्था दुरुस्त देखी गयी हालॉकि दिन में कभी कभार वाहनों की बढ़ती
संख्या की वजह से जाम भी लगा रहा लेकिन यातायात पुलिस की सक्रियता से
बीते दिवस की तुलना में वाहनों को कम समय तक रेंग-रेंग कर चलना पड़ा।