नैनीताल : पंत पार्क पर खड़े अवैध वाहनों पर चला पालिका का डंडा, गेट पर लगाया ताला

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । नगर के चर्चित पंत पार्क में अवैध खड़े वाहनों
से बनी पार्किंग पर मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन का डंडा चल पड़ा जिसके
बाद पालिका ने पार्क में खड़े अवैध वाहनों को हटा दिया। अब दूर से ही यह
स्थल बिल्कुल साफ नजर आने लगा है।
बता दें कि बीते लंबे समय से नगर के चर्चित पंत पार्क में बनी अवैध
पार्किंग से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, बीते
दिनों कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान पालिका के आगे पंत
पार्क में अवैध रूप से खड़े दर्जनों वाहनों के बारे में जानकरी एकत्र की
तो पता चला कि सभी वाहन जिसमें टैक्सी वाहन भी अवैध रूप से खड़े किए गए
थे,जिस पर आयुक्त दीपक रावत ने मौके पर ही मौजूद पालिका के अधिशासी
अधिकारी राहुल आनंद को जल्द से जल्द वाहनों को हटाने के निर्देश दिए थे।
मंगलवार को को ईओ राहुल आनंद के निर्देश पर पालिका प्रशासन की टीम ने
अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाकर गेट पर ताला लगा दिया गया। बता दें कि
पूर्व में भी अवैध पार्किंग को रोकने के लिए गेट पर ताला लगाया गया था
जिसको हर बार तोड़ दिया जाता है हालांकि ईओ राहुल आनंद ने कहा कि इस बार
सख्ती से इसका पालन किया जाएगा।
नैनीताल। जहां पर वाहनों की अवैध पार्किंग बनी रहती थी
वहां पर अक्सर लोग पालिका दफ्तर, बिजली दफ्तर व जल संस्थान दफ्तर में
कार्य का बहना बनाकर वाहन को खड़ा कर देते थे और उसके बाद दिनभर वाहन वही
पर खड़ा करते थे, जिससे वहां पर वाहनों का जमावड़ा लग जाता था। बता दें
कि पालिका के दफ्तर में ही दोनों अन्य विभागों के दफ्तर भी हैं।

Gunjan Mehra