नैनीताल : डीएसबी परिसर नैनीताल के एनसीसी कैडेट ने लहराया परचम ,
GCS रिलायंस में बने सिक्योरिटी ऑफिसर

ख़बर शेयर करें :-


लोकेश कोठारी (UKSD 2012/73126) पुत्र केदार दत्त कोठारी जाडा पानी, पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। इन्होंने डीएसबी परिसर नैनीताल से बीएससी तथा एमएससी भौतिक विज्ञान से शिक्षा प्राप्त करी।2012 बैच के कैडेट लोकेश कोठारी ने जीपीएस रिलायंस में पासिंग आउट परेड के 29–30 बैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, डीएसबी परिसर के साथ साथ अपने माता पिता अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि पर डीएसबी परिसर निर्देशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कुलानुशासन व कंपनी कमांडर मेजर एचसीएस बिष्ट (आर्मी विंग ANO) तथा सब लेफ्टिनेंट रितेश शाह (नेवल विंग ANO) प्रोफेसर सूचि बिष्ट (भौतिक विज्ञान) तथा कमांडिंग आफिसर कर्नल मलांगी (79 UK BN NCC) ने सिक्योरिटी ऑफिसर बने लोकेश कोठारी को व उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी, उपलब्धता में कॉलेज परिसर में एक हर्ष का वातावरण रहा।
गौरतलब है कि सिक्योरिटी अफसर बने लोकेश कोठियाल कोठिया ने ओवरऑल परफॉर्मेंस में द्वितीय पुरस्कार, मैराथन में प्रथम पुरस्कार, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में प्रतिभाग करा तथा रिपब्लिक डे परेड में प्रतिभाग करा तथा कई अन्य पुरस्कार प्राप्त करें, वह पासिंग आउट परेड में टीम सार्जेंट मेजर रहे सिक्योरिटी अफसर बने लोकेश कोठारी की पोस्टिंग गुजरात में हुई है।

Gunjan Mehra