नैनीताल : छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी , 7 नवंबर को होगा मतदान

ख़बर शेयर करें :-






डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई। निदेशक डीएसबी परिसर नैनीताल एवम मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.नीता बोरा , डी एस डब्लू डी एस बी प्रो.संजय पंत , कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल प्रो. एच सी एस बिष्ट तथा छात्र संघ चुनाव अधिकारी प्रो.अतुल जोशी द्वारा दिनांक 1 नवंबर,2023 को अधिसूचना जारी की गई।
अधिसूचना के अनुसार डीएसबी परिसर नैनीताल में 1नवंबर ,2023को अधिसूचना जारी की गई। 2नवम्बर,2023 को नामांकन पत्रों की बिक्री,3नवम्बर को नामांकन ,4नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच ,4नवम्बर को ही नाम वापसी ,6नवम्बर को छात्रों की आम सभा,7 नवम्बर पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2बजे तक मतदान होगा। मतदान की गिनती,चुनाव परिणाम तथा शपथ ग्रहण भी 7नवम्बर,2023 को ही होगा। मुख्य चुनावअधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया लिंग दोह समिति की सभी सिफारिशों के आधार पर होगा, दिनांक 1नवंबर से किसी भी विद्यार्थी को बिना परिचय पत्र परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इस दौरान डी एस डब्लू कार्यालय में प्रो. आर सी जोशी,प्रो.ललित तिवारी, प्रो.नीलू लोधियल, डॉ.रीतेश साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ.गगन होठी, डॉ.महेश आर्या, डॉ.संतोष कुमार इत्यादि उपस्थित रहें।

Gunjan Mehra