Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homenainitalनैनीताल में फ़िल्म की शूटिंग करने पहुंची टॉलीवुड/बॉलीवुड अभिनेत्री सामंथा शूटिंग के...

नैनीताल में फ़िल्म की शूटिंग करने पहुंची टॉलीवुड/बॉलीवुड अभिनेत्री सामंथा शूटिंग के दौरान सातताल में हुई घायल

नैनीताल। ऊ अंटावामा फेम गर्ल सामंथा रूथ प्रभु हॉलीवुड की एक फ़िल्म की रीमेक की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंची हुई है। मंगलवार को सातताल में शूटिंग के दौरान वो बुरी तरह घायल हो गई, उनके हाथों में गहरी खरोंचें आईं हैं।
दरअसल सामंथा तब घायल हुए जब सातताल के पास वो एक एक्शन सीन फिल्मा रहीं थीं,बताया जा रहा है कि उनके घायल हो जाने की वजह से कारण शूटिंग बीच मे ही रोकनी पड़ी।
सामंथा ने अपने घायल हाथों की फ़ोटो की अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है,कैप्शन में उन्होंने इस घटना को ‘पर्क्स ऑफ एक्शन’ कहा है।

बता दें कि वरुण धवन और सामंथा के साथ हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज के इंडियन वर्जन सिटाडेल फ़िल्म बनाई जा रही है जिसकी नैनीताल में चल रही है,इस फ़िल्म की शूटिंग नैनीताल के अलावा यहां के आसपास के क्षेत्रों और विदेशों में होनी है। प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन भी प्रमुख भूमिका में हैं फ़िल्म दिसंबर में रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें