बड़ी कार्रवाईः बसपा सांसद के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी! 72 घंटों से लगातार चल रहा अभियान, कई अहम सुराग मिलने की खबर

ख़बर शेयर करें :-

लखनऊ। यूपी के सहारनपुर में बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार चौथे दिन भी जारी है। आज सुबह 11 बज से टीम ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी आयकर विभाग की टीम उनके तीनों आवासों, दफ्तर और फैक्टरी पर डेरा डाले रही। अधिकारी सभी स्थानों से दस्तावेज हासिल करने में जुटे हैं। हरौड़ा में स्थित मीट फैक्टरी पर देहरादून से एक और टीम को जांच के लिए भेजा गया है। सूत्रों की मानें तो सर्वे की यह कार्रवाई अभी एक दिन और जारी रह सकती है। आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बसपा सांसद फजलुर्रहमान के तीन घरों, दफ्तर और हरौड़ा में स्थित मीट फैक्टरी पर छापे की कार्रवाई शुरू की थी। यह कार्रवाई चार दिनों से जारी है। सभी स्थानों पर आईटीबीपी के जवानों ने बसपा सांसद के लिंक रोड स्थित दोनों घरों, दफ्तर और ढोलीखाल स्थित पुराने आवास की घेराबंदी कर रखी है। सांसद के परिजनों का घरों में ही नजर बंद कर रखा गया है। सभी परिजन लिंक रोड स्थित आवास पर है। मकानों के अंदर आयकर अधिकारी लगातार सर्वे में लगे थे। किसी भी परिजन को बाहर नहीं निकलने दिया।

News Desk